रुपया सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर..
रुपया सात पैसे टूटकर 89.43 प्रति डॉलर पर..
-गुरुवार को रुपया 14 पैसे टूटकर 89.36 पर बंद हुआ था

मुंबई, 28 नवंबर । शुरुआती कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भारतीय रुपया सात पैसे कमजोर होकर 89.43 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और डॉलर की वैश्विक मजबूती ने घरेलू मुद्रा पर दबाव बनाया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 89.41 प्रति डॉलर पर खुला था, लेकिन जल्द ही यह लुढ़ककर 89.43 के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट पिछले बंद भाव 89.36 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में सात पैसे की कमजोरी को दर्शाती है। गुरुवार के कारोबार में भी रुपया 14 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले 89.36 पर बंद हुआ था, जिससे लगातार दूसरे दिन मुद्रा पर दबाव देखने को मिला। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 99.56 पर पहुंच गया, जिससे रुपये पर कमजोरी का रुझान और गहरा हुआ।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



