शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में सुधार

शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में सुधार

-सेंसेक्स 85,800 अंक, निफ्टी 26,251 के स्तर पर

मुंबई, 28 नवंबर । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान में पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 85,821 अंक पर 101 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी50 35 अंकों की बढ़त के साथ 26,251 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एमएंडएम, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एसबीआई, मारुति सुजुकी, एचयूएल, टाटा मोटर्स और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। इसके विपरीत, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील में गिरावट दर्ज की गई, जिसने बढ़त को सीमित किया। गौरतलब है कि गुरुवार को सेंसेक्स 86,000 और निफ्टी 26,300 के ऐतिहासिक स्तर को पार कर चुके थे। बाजार के अन्य हिस्सों में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 प्रतिशत टूटे। सेक्टोरल प्रदर्शन में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.5 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.16 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.13 प्रतिशत बढ़े। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 प्रतिशत नीचे आया। इस बीच निवेशकों का फोकस मिड-साइज आईटी कंपनियों पर बना हुआ है। वहीं एशिया-पैसिफिक बाजारों में मिश्रित रुझान देखने को मिला। अमेरिका में थैंक्सगिविंग की वजह से स्टॉक फ्यूचर्स सामान्य रहे। नेस्डेक कम्पो‎जिट अपनी सात महीने की बढ़त को रोकने की ओर दिखा। अमेरिका में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 10 अंक बढ़े, जबकि एसएंडपी 500 और नेस्डेक 100 फ्यूचर्स लगभग स्थिर रहे। नवंबर में अमेरिकी बाजार कमजोर रुझान के साथ बंद होने की संभावना है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button