वीडीए सीमा में जुड़े नए इलाकों का होगा जीआईएस सर्वे, मास्टर प्लान 2035 की तैयारी..

वीडीए सीमा में जुड़े नए इलाकों का होगा जीआईएस सर्वे, मास्टर प्लान 2035 की तैयारी..

वाराणसी, 28 नवंबर। विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2035 को अधिक सटीक और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण की सीमा में हाल ही में शामिल हुए क्षेत्रों में अब जीआईएस आधारित विस्तृत सर्वे कराया जाएगा। गुरुवार को वीडीए मुख्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि नए क्षेत्रों में भू-उपयोग, ग्रीन बेल्ट, पार्क, ऐतिहासिक स्थलों तथा स्वीकृत भवन मानचित्रों को जीआईएस प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। इससे भविष्य में योजनाओं के क्रियान्वयन, भूमि प्रबंधन और नगर विकास से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेंगी। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने जीआईएस आधारित मास्टर प्लान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और विभागों को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सूरत नगर निगम की ओर से आए विशेषज्ञों ने सूरत में जीआईएस तकनीक के सफल उपयोग की प्रस्तुति भी दी। उन्होंने बताया कि वहां जीआईएस सिस्टम के माध्यम से प्लॉट सर्च, भू-उपयोग, भवन फुटप्रिंट, संपत्ति कर प्रबंधन और टाउन प्लानिंग से जुड़े कई कार्य सुचारू तरीके से किए जा रहे हैं। वाराणसी में भी इसी मॉडल को अपनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे शहर के विकास कार्यों को दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button