यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और तेज हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

लखनऊ, 06 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में भले ही मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी हो, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ (भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक मौसम) के कारण राज्य में अक्टूबर के पहले सप्ताह के अंत तक भी मौसम पूरी तरह स्थिर नहीं हो पाया है। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी और मेरठ तक कई जिलों में बादल, बूँदाबाँदी और उमस ने लोगों को उलझन में डाल दिया है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तो भारी बारिश (7-11 सेमी) होने की चेतावनी भी जारी की गई है।

दिन में उमस, शाम को ठंडी हवा

लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी जैसे शहरों में सोमवार सुबह से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। हवा की गति 15-30 किमी/घंटा रही, जिससे उमस में इजाफा देखने को मिला। वहीं शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाओं से लोगों को कुछ राहत भी मिली।

वेस्ट यूपी के नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहा, जबकि पूर्वी यूपी के वाराणसी, भदोही और बलिया में रविवार रात से ही हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने प्रयागराज और कानपुर में थंडरस्टॉर्म की चेतावनी दी है।

कब और कहां होगी बारिश?

आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया है कि 6 अक्टूबर की शाम से 7 अक्टूबर की सुबह तक, यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के सीमावर्ती इलाकों में 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहने के साथ तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे बना रहेगा। वाराणसी, भदोही, बलिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बांदा, अयोध्या और बहराइच में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के 47 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

नहीं होगी बाढ़ या जलभराव

हालांकि बारिश की गतिविधि व्यापक है, लेकिन कहीं भी बाढ़ या गंभीर जलभराव जैसी स्थिति बनने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के 80% हिस्सों में बारिश के छिटपुट प्रभाव ही देखने को मिलेंगे। आईएमडी लखनऊ केंद्र के अनुसार, “यह मौसमी गतिविधि पूरी तरह से पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हो रही है, जो अभी 24 से 48 घंटे तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य हो सकता है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button