वाराणसी : तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, सदमे में परिजन…
वाराणसी : तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत, सदमे में परिजन…

वाराणसी, 30 सितंबर। मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा गांव में मंगलवार की सुबह तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घमहापुर निवासी हौसला पटेल (55 वर्ष) मंगलवार की सुबह कंदवा तालाब की ओर गए थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। जब परिजन और गांव वालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वे गांव के ही कंदवा तालाब में डूब गए हैं। तत्काल ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पत्नी मीरा देवी ने भी इसकी पुष्टि की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, हौसला पटेल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मीरा देवी के अलावा पांच बेटियां और एक बेटा है। इनमें से बेटा किशन पटेल (16) और बेटी रेखा पटेल (24) अविवाहित हैं, जबकि अन्य बच्चों की शादी हो चुकी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

