वाराणसी कचहरी में वकीलों का प्रदर्शन जारी, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में घुसने की कोशिश, भारी फोर्स तैनात…

वाराणसी कचहरी में वकीलों का प्रदर्शन जारी, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में घुसने की कोशिश, भारी फोर्स तैनात…

वाराणसी, 20 सितंबर । वाराणसी कचहरी परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति शनिवार को फिर सामने आई। अधिवक्ताओं का एक समूह प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आया और कथित तौर पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, वकीलों का जत्था कचहरी परिसर से बाहर निकलकर प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान कुछ वकीलों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने तुरंत हस्तक्षेप किया और समझाने-बुझाने के बाद वकील शांत होकर वापस कचहरी परिसर लौट गए। इस घटना से पूरे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

वकीलों का यह गुस्सा हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो को लेकर है, जिसमें एडीसीपी नीतू कात्यायन और कैंट एसएचओ शिवाकांत मिश्र कथित तौर पर वकीलों के खिलाफ टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस अधिकारी उनके प्रति द्वेषपूर्ण रवैया अपना रहे हैं। वकीलों ने मांग की है कि जब तक इन पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button