बदायूं पुलिस ने गोकशी के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल…
बदायूं पुलिस ने गोकशी के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी घायल…

बदायूं, 17 सितंबर । उत्तर प्रदेश के बदायूं में सहसवान थाना पुलिस ने गोकशी के एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
सहसवान थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आनंदपुर गांव में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फिर से जुनैदपुर और खंदक गांव के बीच जंगल में सक्रिय हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से सिपाही नितिन बालियान घायल हो गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश, बहारे आलम, के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं, उसका दूसरा साथी, मोहम्मद शमशेर उर्फ शमशीर, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल आरोपी बहारे आलम और घायल सिपाही नितिन बालियान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बहारे आलम पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास और गोवध अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। बहारे आलम के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और गोकशी के उपकरण बरामद हुए।
टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, निरीक्षक हरवीर सिंह, उप निरीक्षक रामायण सिंह, उप निरीक्षक यशपाल सिंह, उप निरीक्षक राम लखन, कांस्टेबल विजय कुंडू, नितिन बालियान, अर्जुन बालियान, शक्ति सिंह, कपिल गौतम, और दानिश खान शामिल थे।
पुलिस आरोपी बहारे आलम से पूछताछ कर रही है और उसके साथी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है। आलम के साथ इस काम में कितने लोग शामिल हैं, इनकी भी जांच चल रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट