पीएम के आगमन से पहले वाराणसी में वृहद स्वच्छता अभियान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कंदवा में की सफाई…

पीएम के आगमन से पहले वाराणसी में वृहद स्वच्छता अभियान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कंदवा में की सफाई…

वाराणसी, रोहनियां विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के कंदवा क्षेत्र में सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारी के तहत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी न केवल काशी के लोकप्रिय सांसद हैं, बल्कि उन्होंने पूरे देश में स्वच्छता अभियान को एक आंदोलन का रूप दिया है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कंदवा में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

अभियान का नेतृत्व सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और जिला स्वच्छता प्रभारी विपिन चंद्र पाल ने किया। दोनों नेताओं ने कर्दमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाई और स्थानीय नागरिकों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छता से हम न केवल अपने आसपास का वातावरण सुंदर बना सकते हैं, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

स्वच्छता अभियान में मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल, जिला मंत्री विनोद पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, जितेंद्र केशरी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विहारी पटेल, अनिल कुमार सिंह, प्रभु पटेल, सुरेश सिंह, प्रधान विनोद कुमार सिंह, मिश्रीलाल गिरी, विजय विश्वकर्मा, सलगू पटेल, बबलू राजभर, शशि कुशवाहा और अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button