मेरठ में गोलीबारी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल…

मेरठ में गोलीबारी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल...

मेरठ, 08 सितंबर। मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिछली छह सितंबर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी जावेद पर तीन बदमाशों दानिश, आमिर और अकरम ने गाली-गलौज करते हुए गोलियां चलायी थीं। इस हमले में बाल-बाल बचे जावेद ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्राम नरहाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आमिर और दानिश ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किये गये तमंचे मदीना कॉलोनी फेस-2 के पास झाड़ियों में छिपाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जब आरोपियों को तमंचों की बरामदगी के लिए मौके पर लेकर गई तो दोनों ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आमिर के दाहिने पैर और दानिश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार दानिश के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button