साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश
साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश
नोएडा, 07 फरवरी। ओयो होटल में बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत में साईबर फ्रॉड करने वाले शातिर बदमाशों के एक गैंग का पर्दाफाश कर थाना सेक्टर-58 पुलिस को गिरफ्तार। बदमाशों के कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 डेस्कटॉप सेट, 10 मोबाइल, आधार कार्ड, पेन ड्राईव व 17 सिम कार्ड बरामद हुआ है। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने ओयो होटल में बुकिंग के नाम पर सम्पूर्ण भारत में साईबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 5 अभियुक्त रवि शर्मा पुत्र भगवान दास शर्मा, रोहित चैधरी पुत्र अजीत चौधरी , कमल किशोर गुप्ता पुत्र गणेश प्रसाद गुप्ता, गौरव दूबे पुत्र अरविन्द दूबे
तथा अमित बाल्मीकि पुत्र बंटी को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 नवादा स्थित एक पीजी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 डेस्कटॉप सेट, 10 मोबाइल फोन, 35 आधार कार्ड, पेन ड्राईव व 17 सिम कार्ड बरामद किये गये है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त रवि शर्मा ने कि उसने निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर से बीसीए करने के पश्चात नोएडा के सेक्टर-60 में स्थित इनाजाईजर कम्पनी में 2-3 वर्ष पूर्व नौकरी शुरू की, जहां वह ओयो कॉल सेन्टर में टीम लीडर के पद पर कार्यरत रहा। पूर्ण प्रशिक्षित होने के पश्चात उसने उसी ओयो कॉल सेन्टर में काम करने वाले रोहित चैधरी से मिलकर कंपनी का
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुरमीत राम रहीम की फरलो पर एसजीपीसी को आपत्ति
ओयो का आईडी व पासवर्ड प्राप्त कर लिया। दोनों ने एक वर्ष पूर्व इनाजाईजर से काम करना बंद कर नवादा स्थित पीजी के एक कमरे में ओयो में फ्रॉड गिरी का गोरखधंधा चलाने लगे। जिसमें इन दोनों ने बर््प्छज्त्प्ग् सॉफ्टवेयर डेवलप कर इस सॉफ्टवेयर से ओयो का डाटा निकाल लेते थे फिर इस डाटा को ओयो मैनेज पेमेन्ट एप लिंक‘ से जोडकर कस्टमर की डिटेल्स प्राप्त कर लेते थे। तत्पश्चात ओयो ग्राहक को गुमराह करके अपने बनाये गये फोन-पे गूगल-पेटीएम क्यूआर कोड को कस्टमर के व्हाटसएप पर भेजकर अपने खोले गये विभिन्न एकाउन्टों में पैसा डलवा लेते थे। उसके पश्चात फ्रॉड गिरी में आये पैसे में से
कुछ पैसा एकाउन्ट धारक को देकर बकाया पैसा एकाउन्ट धारक से प्राप्त कर लेते थे। इस ओयो फर्जीवाडे में विभिन्न एकाउन्ट खुलवाने का कार्य कमल किशोर गुप्ता व गौरव दूबे अपने साथी अमित बाल्मीकि के साथ मिलकर करते थे। यह सभी मिलकर पहले फर्जी आधार बनवाते थे, फिर फर्जी एकाउन्ट खुलवाते थे। यह लोग अधिकतर यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडू में फर्जीवाड की घटना को अंजाम देते थे। इस फर्जीवाडे का सरगना रवि शर्मा है जो फर्जीवाडे की गैंग को चला रहा था। रवि शर्मा के खाते को चेक कराया गया तो पता चला कि 4,50,000 रूपये इसके एकाउन्ट में है, इसी प्रकार कमल किशोर के खाते 1,50,000 रूपये व गौरव दूबे के खाते में 1,80,000 रूपये है जिसे फ्रीज कराया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिला ने चुराया नवजात, पुलिस ने पड़ताल शुरू की