व्हाट्सएप पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास
व्हाट्सएप पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास
नोएडा, 29 दिसंबर। ठगों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नोएडा के पूर्व अध्यक्ष सहित करीब 15 डॉक्टरों के नाम पर ठगी का प्रयास किया। आरोपियों ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पीड़ितों की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर ओटीपी मांगे। इसके अलावा कोरोना की बुस्टर डोज लगाने का झांसा देकर भी फर्जीवाड़े का प्रयास किया गया, मगर डॉक्टरों की सजगता के चलते कोई ठगी का शिकार नहीं हुआ। पूर्व अध्यक्ष की शिकायत पर सेक्टर 24 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 12 निवासी डॉक्टर एनके शर्मा ने बताया कि वह आईएमए नोएडा के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि ठग ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर उनका फोटो लगाकर उनके नाम से कई डॉक्टरों के पास मैसेज भेजे। आरोपी ने पूर्व अध्यक्ष के नाम से मैसेज किया कि वह डॉक्टरों का एक ग्रुप बना रहे हैं। कोई भी ओटीपी आने पर वे उसे उसके साथ शेयर करें। इस पर कई डॉक्टरों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत डॉक्टर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ साइबर ठगी
एनके शर्मा के पास कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर शर्मा ने कहा कि जिस नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है, वह उनका नहीं है। किसी ने फोटो और नाम के माध्यम से ओटीपी हासिल कर ठगी का प्रयास किया है। इसके बाद पीड़ित ने सेक्टर 24 थाने में शिकायत दी। पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर व उसकी व्हाट्सएप चैट भी मुहैया कराई गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने करीब 15 डॉक्टरों के साथ ठगी का प्रयास किया। आरोपियों ने कई डॉक्टरों के पास कॉल करके कहा कि वह सीएमओ ऑफिस से बात कर रहे हैं और कोरोना की बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। फिर आरोपी ने पीड़ितों से कहा कि उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बारे में तुरंत उसे जानकारी देनी होगी। इसी तरह आरोपियों ने अन्य डॉक्टरों के पास भी कॉल की। इनमें डॉक्टर संजय गर्ग और डॉक्टर आशीष अरोड़ा सहित अन्य शामिल है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तीन साल की मासूम की हत्या का मामला, मां ने सास और देवर पर जताया शक