राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर बोले प्रह्लाद जोशी, अच्छा है अब कम से कम लिखकर नोटिस तो दे रहे हैं

राहुल गांधी के स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर बोले प्रह्लाद जोशी, अच्छा है अब कम से कम लिखकर नोटिस तो दे रहे हैं

नई दिल्ली, 15 दिसंबर। लखीमपुर खीरी पर आई एसआईटी रिपोर्ट और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कम से कम उन्होंने ( राहुल गांधी) नोटिस देना तो शुरू कर दिया है, यह अच्छी बात है।

संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में यह मामला चल रहा है। जहां तक इस नोटिस का सवाल है, नियमों के मुताबिक इसे देखा जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले संसद को कुछ नहीं समझने वाले राहुल गांधी अब लिखकर नोटिस दे रहे हैं , यह अच्छी बात है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button