मेकर्स ने ‘बिग बॉस 15’ से अफसाना को किया बाहर? की थी चाकू से खुद को मारने की कोशिश

मेकर्स ने ‘बिग बॉस 15’ से अफसाना को किया बाहर? की थी चाकू से खुद को मारने की कोशिश

मुंबई, 11 नवंबर । ‘बिग बॉस 15’ में इस वक्त आए दिन ट्विस्ट आ रहे हैं। हाल ही राकेश बापट हेल्थ इशूज के कारण शो से बाहर हो गए, वहीं अब खबर है कि अफसाना खान को भी बाहर कर दिया गया है। अफसाना ने हाल ही वीआईपी ज़ोन में एक्सेस ने मिलने पर खूब हंगामा किया था। उन्होंने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। अफसाना की शमिता शेट्टी से भी खूब लड़ाई हुई और इस दौरान उन्हें पैनिक अटैक आ गया।

‘स्पॉटबॉय’ की रिपोर्ट के अनुसार, अफसाना खान ‘बिग बॉस 15’ से बाहर आ गई हैं। एक सोर्स ने बताया कि अफसाना को पैनिक अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर ले जाया गया। सोर्स ने कहा, ‘वीआईपी टास्क हारने के बाद और दोस्तों से धोखा मिलने के कारण

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ने आचार्य कृपलानी और मौलाना आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

अफसाना का दिल टूट गया था। उन्होंने शमिता शेट्टी से भी लड़ाई की, जिसके बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया। उन्होंने चाकू लेकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। किचन एरिया में उन्होंने खुद को काटने की कोशिश की। इस कारण मेकर्स ने अफसाना खान को शो छोड़ने के लिए कह दिया।

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि बिग बॉस ने हाल ही वीआईपी ज़ोन टास्क करवाया था। इसमें घर के कैप्टन उमर रियाज (Umar Riaz) को पावर दी गई थी कि वो किन्हीं 3 सदस्यों को चुनें जिन्हें वह अपने साथ वीआईपी ज़ोन में ले जाना चाहते हैं। इस राउंड में उमर, करन कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा को चुनते हैं। उमर इस टास्क से अफसाना खान को बाहर कर देते हैं, जिससे वह आपा खो देती हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कुपोषण के खिलाफ अभियान को बढ़ावा देंगे 75 न्यूट्री-स्मार्ट गांव

Related Articles

Back to top button