फर्जी पैन कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर में फर्जी पैन कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार
पालघर, 06 नवंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वालिव में एक व्यक्ति को कथित तौर पर फर्जी पैन कार्ड बनाने का कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सत्य प्रकाश हीरालाल मौर्य (29) को बृहस्पतिवार को सतीवली गांव में उसके फोटो स्टूडियो पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
परिषद अध्यक्ष की 4 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित
उसके स्टूडियो से 18 फर्जी स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड बरामद किए गए। मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने एक खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस को पता चला कि आरोपी सत्य प्रकाश एक हजार रुपये लेकर फर्जी पैन कार्ड बनाने का काम करता था। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के फोटो स्टूडियो पर छापेमारी की और वहां से फर्जी पैन कार्ड के अलावा एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और लैमिनेशन की एक मशीन बरामद की गयी। सत्य प्रकाश के खिलाफ वालिव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465 और 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं: राहुल