नीट पीजी 2022 की परीक्षा मार्च में
नीट पीजी 2022 की परीक्षा मार्च में

नई दिल्ली, 15 जनवरी। नीट पीजी-2022 की परीक्षा इस वर्ष मार्च में होगी। परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन संबंधी जानकारी वेबसाइट पर जाकर जुटाई जा सकती है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी चार फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नीट परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2022 को होगा, जबकि परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। बता दें कि बीते दिनों नीट पीजी-2021 की काउंसलिंग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बहुत विरोध दर्ज कराया गया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस के साथ मुठभेड़ में झपटमार घायल