नक्सलियों ने वाहनों और मशीनों में लगाई आग

नक्सलियों ने वाहनों और मशीनों में लगाई आग

बीजापुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गिट्टी तोड़ने के संयंत्र में लगे तीन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्दोण्डा गांव के करीब नक्सलियों ने गिट्टी संयंत्र के वाहनों में आग लगा दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पीओके ने भारत समर्थक पश्तून नेता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में गिट्टी तोड़ने के संयंत्र की शुरुआत की जा रही थी। बुधवार को हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे और उन्होंने वहां कर्मचारियों को काम बंद करने की धमकी दी। बाद में नक्सलियों ने वहां खड़े वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चौधरी चरण सिंह को नायडू ने किया नमन

Related Articles

Back to top button