दो सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जान, मृतकों के गांव में पसरा मातम
फिरोजाबादः दो सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जान, मृतकों के गांव में पसरा मातम
फिरोजाबाद, 05 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुए अलग-अलग दो सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. पहली घटना में जहां शनिवार की देर रात कंटेनर में कार घुस जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं रविवार की तड़के सड़क पार कर रहे एक युवक की बालू से लदे डंपर से कुचलकर मौत हो गयी. कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई तीन मौतों से मृतकों के घर-परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
पहली घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव सांती के पुल के पास हुई. जहां स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर एक कंटेनर में घुस गयी. इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिनके नाम कल्लू, सौरभ पुत्र श्याम सिंह और उनका दोस्त हरेन्द्र सवार थे. बताया यह जा रहा है कि यह तीनों किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान इनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर एक कंटेनर से जा टकराई. हादसे से हड़कंप मच गया.
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
10 जुआरी गिरफ्तार
राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सौरभ और हरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि कल्लू की हालत चिंताजनक बनी है. जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.
दूसरा सड़क हादसा उत्तर थाना क्षेत्र में ककरऊ-आसफाबाद मार्ग पर हुआ. जहां बालू से लदे एक डंपर से कुचलकर सड़क पार कर रहे एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सौरभ पुत्र नेकराम निवासी गढ़ी छत्रपति थाना नारखी है. जो उत्तर कोतवाली इलाके में अंबेडकर नगर में किसी परिचित के यहां आया था. रविवार तड़के सौरभ लौट कर घर जा रहा था. जब वह सड़क पार कर रहा था इसी दौरान उसकी बालू से लदे एक डंपर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक फरार हो गया.
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भुगतान मांगने पर कंपनी मालिक को बंधक बनाकर पीटा