देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चार हजार 899 सक्रिय मामले घटे है।

इस बीच देश में रविवार को 12 लाख 30 हजार 720 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दो करोड़ से अधिक कोविड टीके लग चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,306 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 51 लाख 99 हजार 774 हो गया है। इस दौरान 18 हजार 762 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,67,367 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डासना मंदिर में फिर चाकू के साथ पकड़ा गया युवक, महंत ने छुड़ाने के लिए किया पुलिस अधिकारी को फोन

सक्रिय मामले 4899 घटकर एक लाख 67 हजार 695 हो गये हैं। इसी अवधि में 443 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 54 हजार 712 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.49 फीसदी, रिकवरी दर 98.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3191 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 77,964 हो गयी है। वहीं 11366 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4808775 हो गयी है। इसी अवधि में 363 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,592 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 27,506 रह गये हैं जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140016 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1520 बढ़कर 6435439 हो गयी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

डासना मंदिर में फिर चाकू के साथ पकड़ा गया युवक, महंत ने छुड़ाने के लिए किया पुलिस अधिकारी को फोन

Related Articles

Back to top button