डेंगू के सात मरीज मिले
गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के सात मरीज मिले
नोएडा (उप्र), 11 नवंबर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को डेंगू के सात मामले दर्ज किए गए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनपद में अबतक 551 मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। जनपद के देहात तथा शहरी क्षेत्र में 22 लोगों की डेंगू से मौत होने की खबरें हैं, हालांकि, जिला प्रशासन ने इन आंकड़ों की अभी तक पुष्टि नहीं की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान सात नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू के 32 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
त्रिपुरा हिंसा: शीर्ष अदालत वकीलों, पत्रकार के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई करेगी