झील के पास चिड़ियाघर बनाने की मांग
सूरजपुर झील के पास चिड़ियाघर बनाने की मांग
ग्रेटर नोएडा, 27 नवंबर। दादरी की आर्य प्रतिनिधि सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से सूरजपुर स्थित झील के समीप चिड़ियाघर बनाने की मांग की है। दरसअल, वन विभाग की सहमति से गाजियाबाद सहित सभी बड़े शहरों में चिड़ियाघर बनाने की योजना है। इसी तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में भी चिड़ियाघर बनाया जाए।
आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य ने बताया कि जिले के लोगों को वन्य जीवों को देखने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। तेजी से उभरते आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में भी चिड़ियाघर स्थापित किया जाए, ताकि जनपद में पर्यटकों के लिए आकर्षण बढऐ। इससे प्राधिकरण को बेहतर आय भी संभव है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कारोबारी की कार से लैपटॉप और सामान चोरी