जिला न्यायालय दो दिन के लिए बंद कोविड के मरीज बड़े
जिला न्यायालय दो दिन के लिए बंद कोविड के मरीज बड़े

औरैया, 18 जनवरी। जनपद न्यायालय की कोविड जांच में मंगलवार को दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से जहा जनपद न्यायालय में हड़कंप मच गया। वही, कोविड गाइडलाइन के चलते जिला न्यायाधीश के आदेश पर 02 दिन के लिए न्यायालय परिषर बंद कर दिया गया और सैनिटाइजेशन के लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केजरीवाल ने अवैध रेत खनन को लेकर चन्नी पर साधा निशाना
वही प्रशासनिक अधिकारी जिला न्यायालय ने सभी अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को अवगत कराया कि 19, 20 जनवरी को जनपद न्यायालय पूर्णतया सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा। 21 जनवरी को जनपद न्यायालय विद्वत खुलेगा। वही, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि सभी अधिवक्ता कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजेशन करते रहे। जनपद न्यायालय में माननीय उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का पालन करते रहे। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने डीबीए का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब रहा