गंगा स्नान करने आए मैनपुरी के श्रद्धालु की ठंड से मौत

अन्नपूर्णा पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए मैनपुरी के श्रद्धालु की ठंड से मौत

फर्रुखाबाद, 19 दिसंबर। थाना कमालगंज क्षेत्र में तीर्थ स्थल श्रंगीरामपुर मेंअन्नपूर्णा पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आये मैनपुरी के श्रद्धालु की मौत हो गई।

बताते चले कि पौराणिक रूप से तीर्थ स्थल श्रंगीराम पुर में गंगा स्नान करने का महत्व बहुत बड़ा है।यहां अन्नपूर्णा पूर्णिमा पर आसपास जनपदों के ही नहीं बल्कि बाहरी प्रदेश के लोग भी गंगा स्नान करने आते है।इसी क्रम में आज रविवार को भी लोग यहां गंगा स्नान करने आए थे, जिनमें पड़ोसी जिला मैनपुरी के ग्राम बुडेरा बेवर से श्री कृष्ण (50)गंगा स्नान करने आए थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास

शनिवार शाम को ही वे अपने परिवार व साथियों के साथ पहुंच गए थे। रविवार सुबह 7 बजे वे घाट पर पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाकर बाहर निकले। ठंड से काफी देर तक कंपकंपाते रहे और देखते-देखते उनकी सांसें थम गईं।उनके साथियों का कहना है कि गंगा घाट पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी।यदि अलाव की व्यवस्था होती तो श्रीकृष्ण की जान बच सकती थी।

शृंगिरामपुर तीर्थ स्थल पर शृंगि ऋषि के दर्शन दर्शन व गंगा स्नान करने हर साल दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं।इसके बाद भी कोई व्यवस्था नही की गई, जबकि पिछले कई दिनों से यहां शीतलहर चल रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रेमिका से मिलने आए व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Related Articles

Back to top button