कोविड टीकाकरण पहुंचा 108 करोड़ के करीब

कोविड टीकाकरण पहुंचा 108 करोड़ के करीब

नई दिल्ली, 06 नवंबर। देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और आज शाम तक इसके 108 करोड़ की संख्या को पार कर जाने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 20 लाख 75 हजार 942 कोविड टीके लगाये गये है। आज सुबह सात बजे तक 107 करोड 92 लाख 19 हजार 546 कोविड टीके लगाये जा चुके है। मंत्रालय के अनुसार 12,509 कोविड रोगी पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक देश में तीन करोड़ 37 लाख 37 हजार 468 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.23 प्रतिशत है । पिछले घंटे में कोविड संक्रमण के 10,929 नए मामले सामने आए हैं । देश में इस समय एक लाख 46 हजार 950 कोविड रोगियों का चल रहा है, जो 255 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 8,10,783 परीक्षण किए गए। अब तक 61,39,65,751 परीक्षण किये गये हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारतीयों को दिवाली की दीं शुभकामनाएं

Related Articles

Back to top button