किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल
ग्रेटर नोएडा, 07 फरवरी। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को एक किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को कुलेसरा गांव से एक युवक अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया
कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज मुस्तकीम पुत्र फैजल रहमान को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने अगवा किशोरी को मुक्त करा लिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण में यह बात सामने आई कि आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गुरमीत राम रहीम की फरलो पर एसजीपीसी को आपत्ति