अवैध हथियार फैक्टरी का भंडफोड़, एक गिरफ्तार
मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडफोड़, एक गिरफ्तार
मथुरा (उप्र), 28 दिसंबर। मथुरा जिले के एक गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक आरोपी को पांच बंदूक, तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीष चंद्र ने बताया, थाना शेरगढ़ पुलिस ने जंघावली गांव में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।घटनास्थल से पांच बंदूक,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हत्या के तीन मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार
तीन तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है। छापे के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जंघावली गांव में हथियार फैक्टरी होने की जानकारी मिली थी जिसकी पुष्टि होने पर शनिवार रात करीब दो बजे छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मौके से सोनू (निवासी मंसा टीला गांव, थाना हाइवे) को गिरफ्तार किया गया है जबकि झबरू नामक आरोपी फरार हो गया।
ग्रोवर ने बताया कि झबरू को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
थरूर अब सिल्वर लाइन परियोजना पर यूडीएफ की चिंताओं से आश्वस्त हैं : सतीशन