अन्नदाताओं के संघर्ष की गूंज आज सुनाई देगी संसद में : प्रियंका

अन्नदाताओं के संघर्ष की गूंज आज सुनाई देगी संसद में : प्रियंका

लखनऊ, 29 नवंबर। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि सड़कों पर अन्नदाताओं के संघर्ष की जीत की गूंज आज संसद के शीतकालीन सत्र में सुनाई देगी जब तीन कृषि कानून वापस लिये जायेंगे। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ आज हमारे अन्नदाताओं द्वारा किए संघर्ष की जीत की गूंज संसद में होगी। आज एक बार फिर किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों की, लखीमपुर के किसानों की शहादत को याद करने का दिन है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

आज जब संसद में बिल वापस होंगे, पूरा देश एक साथ ‘जय किसान’ बोलेगा और अन्नदाताओं को नमन करेगा।” गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन नये कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की थी और किसानो से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री के इस फैसले को किसानो की जीत बताते हुये प्रियंका ने राजनीतिक दलो से इसका श्रेय नहीं लेने का आवाहन किया था और कहा था कि कांग्रेस किसानो के हक की आवाज बुलंद करती रहेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

Related Articles

Back to top button