सेना की छावनी के बाहर अज्ञात लोगों ने फेंका हथगोला

पठानकोट में सेना की छावनी के बाहर अज्ञात लोगों ने फेंका हथगोला

पठानकोट (पंजाब), 22 नवंबर। पंजाब के पठानकोट में सेना की छावनी के प्रवेश द्वार के बाहर अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए हथगोले में विस्फोट होने पर अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने छावनी के सामने ग्रेनेड फेंका। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

देश में कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

Related Articles

Back to top button