बाइक बोट घोटाला : ईओडब्ल्यू ने सीबीआई को सौंपा 11 मुकदमों का रिकॉर्ड

बाइक बोट घोटाला : ईओडब्ल्यू ने सीबीआई को सौंपा 11 मुकदमों का रिकॉर्ड

नोएडा, 11 नवंबर। बाइक बोट मामले में सीबीआई की जांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस मामले में सीबीआई के एएसपी कप्तान सिंह लोचब ने 21 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। सीबीआई ने 11 मुकदमों का रिकॉर्ड ईओडब्ल्यू से तलब किया था। गुरुवार को ईओडब्ल्यू की ओर से इन मुकदमों से संबंधित करीब पांच हजार पेज का रिकॉर्ड सीबीआई गाजियाबाद में जमा करा दिया गया।

सीबीआई ने शासन के निर्देश पर बाइक बोट मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज कराए गए मामले में दादरी थाने में दर्ज 11 मुकदमों का जिक्र था और उनमें संजय भाटी समेत 15 लोगों को नामजद किया गया था। इन 11 मुकदमों का रिकॉर्ड सीबीआई ने ईओडब्ल्यू से मांगा था। ईओडब्ल्यू ने यह रिकॉर्ड सीबीआई गाजियाबाद को दे दिया है। सीबीआई ही इस मामले में अब आगे जांच करेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई की जांच में कुछ वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसेगा।

उल्लेखनीय है कि बाइक बोट मामले में गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने दो पत्र शासन को भेजे थे, जिसमें एक पत्र में 11 और दूसरे पत्र में 45 यानि कुल 56 मुकदमों की सीबीआई जांच की संस्तुति की गई थी जिसमें से 11 मुकदमों में सीबीआई जांच का आदेश हुआ है। दूसरे पत्र पर अभी तक आदेश नहीं आए हैं। सीबीआई ने दादरी थाने में दर्ज इन 11 मुकदमों 593/19, 595/19, 598/19, 607/19, 614/19, 630/19, 867/19, 873/19, 874/19, 875/19, 883/19 का रिकॉर्ड लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ग्रामीण पर्यटन के परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

मेरठ की ईओडब्ल्यू टीम बाइक बोट से संबंधित 116 मुकदमों की जांच कर रही थी। 11 मुकदमों का रिकॉर्ड सीबीआई द्वारा लेकर जांच शुरू होने से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े सभी मुकदमों की जांच सीबीआई ही करेगी। इसके चलते ईओडब्ल्यू और अन्य जांच एजेंसियों ने फिलहाल जांच रोक दी है।

सीबीआई द्वारा बाइक बोट को लेकर दर्ज कराये गए मुकदमे में अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर अंगुली उठाई गई है। सीबीआई की ओर से दर्ज मुकदमे में गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन एसएसपी और एसपी क्राइम पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ितों पर केस वापसी के लिए दबाव बनाया था। यह प्रकरण जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की जानकारी में था लेकिन उन्होंने तत्काल कार्रवाई नहीं की।

बाइक बोट कंपनी के सीएमडी संजय भाटी, डायरेक्टर राजेश भारद्वाज, मैनेजर एचआर आनंद पीडी पटेल, डायरेक्टर दीप्ति बहल, वीरेंद्र सिंह, वीएन तिवारी, करनपाल, बलवंत, सुमित कुमार तोमर, सुनील प्रजापति, सचिन भाटी, विजय कसाना, विनोद कुमार, पवन भाटी, सचिन सिंह को मुकदमे में नामजद किया गया है। आईपीसी 323, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 504 और 506 में सभी 15 अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

त्रिपुरा हिंसा: शीर्ष अदालत वकीलों, पत्रकार के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई करेगी

Related Articles

Back to top button