प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे
वाराणसी (उप्र), 13 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने के साथ महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के पहले चरण का सोमवार को उद्घाटन करने का मंच तैयार हो गया है। मोदी बाद में ‘क्रूज बैठक’ में भी भाग लेंगे और शहर के घाटों पर आयोजित होने वाली आतिशबाजियों और उत्सवों का भी हिस्सा बनेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री कुछ देर पहले वाराणसी पहुंच गए हैं।” उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
वाराणसी के जिलाधीश कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया था कि मोदी शहर के दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे और फिर गलियारे से जुड़े घाट पर नदी मार्ग से पहुंचेंगे।
दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक ‘बैठक’ में शामिल होंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
लोस : सीबीएसई के प्रश्नपत्र में ‘महिला-विरोधी’ गद्यांश पर सरकार से माफी की मांग की सोनिया गांधी ने