प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले
ईटानगर, 03 नवंबर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह और नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 55,167 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या 280 है। पिछले 24 घंटे में मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
अरुणाचल प्रदेश में अब 82 संक्रमित उपचाराधीन हैं, वहीं 54,805 लोग अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की सर्वाधिक संख्या लोअर दिबांग वैली जिले में है जहां 17 मरीज इस समय संक्रमण से जूझ रहे हैं। तवांग में 14, लोहित और ईस्ट सियांग जिलों में 10-10 संक्रमित इलाज करा रहे हैं। प्रदेश के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पादुंग ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 13,23,530 लोग टीका लगवा चुके हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पोंजी योजना: प्रवर्तन निदेशालय ने बेंगलुरू में 35.70 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की