तटरक्षकों ने कारवार के पास सात मछुआरों को बचाया
तटरक्षकों ने कारवार के पास सात मछुआरों को बचाया
मंगलुरु, 06 नवंबर। तटरक्षक बल ने समय पर और त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में कारवार के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव में आग लगने के बाद संकट में फंसे सात मछुआरों की जान बचा ली।
तटरक्षक बल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घटना के बाद तटरक्षक बल की कर्नाटक टीम ने मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया और शुक्रवार को नौका में लगी आग को बुझा दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोविड-19 के 10,929 नए मामले, 392 मरीजों की मौत
न्यू मैंगलोर के समुद्री बचाव उप केन्द्र (एमआरएससी) को रात करीब 10 बजे नौका ‘आईएफबी वर्दा’ में आग लगने की सूचना मिली। तटरक्षक बचाव पोत ‘सी155’ मौके पर गया और सात मछुआरों को मछली पकड़ने वाली अन्य नौका आईएफबी वज्र पर पहुंचाया। खराब मौसम के बीच तटरक्षक बल को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।
तटरक्षक दल ने आईएफबी वज्र को कारवार बंदरगाह तक पहुंचाने में मदद की। शनिवार तड़के चार बजे नौका को तटीय सुरक्षा पुलिस, कारवार को सौंप दिया गया। तटीय पुलिस आगे की जांच करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी सात मछुआरों की सेहत ठीक
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड टीकाकरण पहुंचा 108 करोड़ के करीब