जबलपुर में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, 3 की मौत

जबलपुर में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, 3 की मौत

जबलपुर, 28 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार की देर रात उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गर्भवती महिला को लेकर जा रही जननी सुरक्षा एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगांे की मौत हेा गई।

पुालिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी की तरफ से जननी सुरक्षा एंबुलेंस जबलपुर की ओर आ रही थी। तभी पनागर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हुए है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला हैं। यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे का है।

पुलिस के अनुसार, उमरिया की रहने वाली गर्भवती महिला को उपचार के लिए जबलपुर के सुभाष चंद्र मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ है। इस हादसे के घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button