कोविड-19 के 40 नए मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 40 नए मामले

पुडुचेरी, 27 अक्टूबर। पुडुचेरी में बुधवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,846 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में सबसे अधिक 18, कराईकल में आठ और माहे तथा यानम में एक-एक नए मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 443 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 101 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 342 लोग पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
बढ़कर 1,25,546 हो गई। इस अवधि में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1,857 ही है। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक करीब 19.03 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.20 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। श्रीरामुलु ने बताया कि अभी तक कुल 11,12,237 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 7,22,093 लोगों को पहली खुराक और 3,90,144 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पेगासस मामले पर न्यायालय के फैसले को लेकर कांग्रेस ने कहा: सत्यमेव जयते