किले से गिरने से एक शख्स की मौत
पालघर में किले से गिरने से एक शख्स की मौत
पालघर, 07 नवंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक किले से गिरने से 33 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी। व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को कलदुर्ग किले में हुई जो एक पहाड़ी पर स्थित है। मृतक की पहचान ओमकार भटावदेकर के रूप में की गयी है और वह पांच अन्य लोगों के साथ किला देखने गया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हुई
उन्होंने बताया कि जब वे किले पर चढ़ रहे थे तो ओमकार का पैर फिसल गया और वह सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पहाड़ी से गिर गया। सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एनडीएमसी के सम्मेलन कक्ष में आरंभ हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक