हूती विद्रोहियों का दावा, अमेरिकी एमक्यू 9 ड्रोन मार गिराया..
हूती विद्रोहियों का दावा, अमेरिकी एमक्यू 9 ड्रोन मार गिराया..
सना, 03 जनवरी । यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने बुधवार को मध्य यमन के ऊपर एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया। यह 72 घंटे के भीतर हूती द्वारा गिराया गया दूसरा एमक्यू-9 ड्रोन है।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने बताया कि ड्रोन मारिब प्रांत के ऊपर मिशन को अंजाम दे रहा था, जब उसे स्थानीय रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से नष्ट कर दिया गया। यह नवंबर 2023 के बाद से हूती द्वारा गिराया गया 14वां ड्रोन है।
अल-मसीरा टीवी ने बताया कि ड्रोन को गिराने का फुटेज जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, अमेरिकी सेना ने इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हूती समूह ने पहले भी इस तरह के हमलों का दावा किया है।
हूती समूह नवंबर 2023 से इजरायल के खिलाफ रॉकेट और ड्रोन हमलों में सक्रिय है और गाजा में इजरायल के साथ संघर्ष के दौरान फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर में “इजरायल से जुड़े” शिपिंग को बाधित कर रहा है। इसके जवाब में, अमेरिकी नेतृत्व वाले नौसेना गठबंधन ने हूती के खिलाफ कई हवाई हमले किए हैं, और हूती लक्ष्यों के खिलाफ हमले जारी रखे हैं। बता दें कि हूती समूह का यमन पर नियंत्रण है।
मंगलवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके बलों ने यमन में हूती-नियंत्रित तटीय क्षेत्रों में हूती लक्ष्यों के खिलाफ कई सटीक हमले किए हैं। इसमें हूती कमांड और नियंत्रण सुविधाओं, उन्नत पारंपरिक हथियार (एसीडब्ल्यू) उत्पादन और भंडारण सुविधाओं पर हमले शामिल थे। अमेरिकी नौसेना और वायु सेना के विमानों ने हूती तटीय रडार साइट और लाल सागर के ऊपर सात क्रूज मिसाइलों और एकतरफा हमलावर यूएवी को नष्ट किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट