स्कॉटलैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया…

स्कॉटलैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया…

लाहौर, 10 अप्रैल । वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (चार विकेट/नाबाद 114) के हरफनमौला प्रदर्शन गया बेकार, स्कॉटलैंड ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफायर के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराया। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में कियाना जोसेफ (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जैदा जेम्स ने हेली मैथ्यूज के साथ दूसरे विकेट लिये 113 रनों की साझेदारी की। 27वें ओवर में क्लो एबेल ने जैदा जेम्स (45) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद स्कॉटलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज की कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सकी और तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौटती रही। हालांकि इस दौरान कप्तान मैथ्यूज ने एक छोर को संभाले रखा और तेजी के साथ रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया। मैथ्यूज ने 113 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए (नाबाद 114) रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज की टीम 46.2 ओवर में 233 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। स्काॅटलैंड की सारा ब्राइस (55)और मेगन मैककॉल (45) की जूझारू पारियों के बाद कैथरीन फ्रेजर (तीन विकेट), क्लो एबेल और अब्ताहा मकसूद (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर स्कॉटलैंड ने महिला विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को शिकस्त दी। इससे पहले आज यहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज आलिया एलेने, करिश्मा रामहरैक ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड को 45 ओवर में 244 के स्कोर पर रोक दिया था। स्कॉटलैंड के लिए सारा ब्राइस (55)और मेगन मैककॉल (45) की जूझारू पारियों खेली। डार्सी कार्टर (25) और कैथरीन फ्रेजर (नाबाद 25), एब्बी ऐटकेन-ड्रमंड (21) और ऐल्सा लिस्टर (19) रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज को चार विकेट मिले।आलिया एलेने, करिश्मा रामहरैक ने दो-दो विकेट लिये।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button