सूखी माइनर के चलते रबी के फसलों की सिंचाई करने के लिए किसानो को सताने लगी चिंता
कुशीनगर में सूखी माइनर के चलते रबी के फसलों की सिंचाई करने के लिए किसानो को सताने लगी चिंता

कुशीनगर, 26 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में फाजिलनगर विकास क्षेत्र के देवपोखर नहर से निकली लवकुश जोकवा माइनर एक दर्जन गांवों के किसानों की फसलों के सिंचाई का मुख्य साधन हैं। इस माइनर से बीजेधरा, गांगीटीकर, महुआ खुर्द, सोहंग, जोकवा, धौरहरा, मधवापुर, नदवा आदि गांवों के किसान इससे जुड़े हुये हैं। यह माइनर जिम्मेदारों की उदासीनता की भेंट चढ़ गई है। माइनर में झाड़
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, हत्या
झंखाड़ की भरमार है, जिसकी कई वर्षों से साफ सफाई नहीं हुई है। माइनर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत भी नहीं हो सकी है।सूखी माइनर के चलते रबी के फसलों की सिंचाई करने के लिए किसानो को चिंता सताने लगी है। माइनर की सफाई नहीं होने से पानी आने पर फसलों को नुकसान होने की आशंका से किसान परेशान हैं। रवि सिंह, शिवमूर्ति यादव, फरीश पांडेय, अशरफ अंसारी, रामप्रसाद, रामनरेश सिंह, सुजीत यादव, छोटेलाल आदि किसानों ने सिंचाई विभााग से माइनर की शीघ्र सफाई व मरम्मत कराकर पानी छोड़ने की मांग की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सलमान खान के साथ फिर काम करना चाहते हैं कबीर खान