सशस्त्र बल के साथ पुलिसकर्मियों ने किया पैदल गश्त

सशस्त्र बल के साथ पुलिसकर्मियों ने किया पैदल गश्त

-शांतिपूर्ण व्यवस्था में बिना भय के मतदान करने का दिया संदेश

मुरादाबाद, 30 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। इस दौरान शांतिपूर्ण व बिना भय के मतदान करने का संदेश दिया गया। चुनाव के दृष्टिगत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की तीन कम्पनी जिले में कैम्प कर रही है। उप्र विधानसभा निर्वाचन, अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देश पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने रविवार को जिले में भगतपुर, सोनकपुर, मूंढापांडे, कटघर, भोजपुर आदि थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस सर्किल अधिकारी आदि रहे। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष व प्रभारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने भी पैदल भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मानसिक रूप से कमजोर महिला से दुष्कर्म करने वाले पुलिसकर्मी को अदालत ने दोषी करार दिया

Related Articles

Back to top button