सम्मान होना चाहिए..
सम्मान होना चाहिए..
-राजेन्द्र निशेश-

लोकतंत्र में वंश-तंत्र बड़े काम आता है
राजनीति के अखाड़े में
दादा के रिटायर होने पर
बेटा स्वतः गद्दी पर बैठ जाता है
और बेटा जब दादा बन जाता है
तो उसका बेटा काम आता है
ऐसा ही सिलसिला चलता जाता है
और तीनों पीढ़ियों का अनुभव बेबस देश पाता है
इन्हीं की बदौलत लोकतंत्र लहलहाता है!
ऐसे में लोकतंत्र में वंश-वाद चलाने वालों का
सम्मान होना चाहिए
उनकी की गई भूल-चूकों को गले लगाना चाहिए
अतः आप उनका मान और सम्मान बढ़ाइए
एक दिन तय करके
वंश-तंत्र बढ़ाने वालों की
वर्ष-गांठ भी मनाइए!
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट