सफलता-असफलता जीवन का हिस्सा हैं: जेनेलिया…

सफलता-असफलता जीवन का हिस्सा हैं: जेनेलिया…

मुंबई, 07 अप्रैल । बालीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा कि सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं और इन पर जरूरत से ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, हम अपनी सफलता को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं और असफलता को जरूरत से ज्यादा तूल देते हैं, जबकि असली मायने हमारे दैनिक जीवन के इरादों और प्रभाव का होता है।
जेनेलिया ने अपने करियर में छह भाषाओं में काम किया है और अपने बच्चों के जन्म के कारण कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। इस पर उन्होंने कहा, मुझे याद है कि लोग मुझसे कहते थे, ‘तुम 10 साल बाद वापसी कर रही हो, यह संभव नहीं है।’ लेकिन मेरी कमबैक फिल्म एक कल्ट हिट बन गई। इसलिए हमें लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने मातृत्व और स्टारडम के बीच संतुलन बनाने के अपने अनुभव भी साझा किए। अपने एक दशक लंबे ब्रेक के दौरान उन्होंने अपने बच्चों को प्राथमिकता दी और इस पर उनके पति रितेश देशमुख का भी पूरा समर्थन मिला। उन 10 सालों में मैं खुद पर और अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।
मुझे याद है कि रितेश ने कहा था कि हमें अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना होगा, जेनेलिया ने बताया। अपने खानपान को लेकर भी उन्होंने बात की। मैं मांसाहारी हूं और मुझे आसानी से प्रोटीन मिल जाता है, लेकिन कई लोगों के पास सीमित विकल्प होते हैं। यही वजह थी कि हमने ‘इमेजिन’ की शुरुआत की, जो उन लोगों के लिए है जो हफ्ते में कुछ दिन मांस खाते हैं और कुछ दिन शाकाहारी विकल्प अपनाते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button