सचिन पिलगांवकर बने ‘शिर्डी वाले साई बाबा’ के सूत्रधार…

सचिन पिलगांवकर बने ‘शिर्डी वाले साई बाबा’ के सूत्रधार…

मुंबई, 25 अप्रैल। बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता सचिन पिलगांवकर शो ‘शिर्डी वाले साई बाबा’ के सूत्रधार बन गए हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का नवीनतम शो शिर्डी वाले साई बाबा दर्शकों को आस्था और आत्म-परिवर्तन की एक गहन यात्रा पर ले जाने का वादा करता है। साई बाबा की अमर शिक्षाओं पर आधारित यह शो अब और भी समृद्ध होने जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रतिष्ठित बहुआयामी कलाकार सचिन पिलगांवकर सूत्रधार के रूप में शामिल हो रहे हैं।

सूत्रधार के रूप में सचिन पिलगांवकर हर एपिसोड में दर्शकों का मार्गदर्शन करेंगे, यह समझाते हुए कि साई बाबा के सरल लेकिन प्रभावशाली संदेश आज के समय में भी कितने प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं।

सचिन पिलगांवकर ने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक पेशेवर उपलब्धि नहीं है, यह एक गहरी भक्ति है। मैं हमेशा से साईं बाबा का एक समर्पित अनुयायी रहा हूँ। उनकी शिक्षाओं ने मेरे जीवन में निरंतर शक्ति और मार्गदर्शन किया है। जब मुझे इस शो का सूत्रधार बनने को कहा गया, तो मेरे लिए यह एक पेशेवर सेवा से कहीं ज़्यादा था। ऐसा लगा कि मैं सूत्रधार बनकर मेरी आस्था को एक कदम आगे लेकर जा रहा हूं। मैं बाबा के ज्ञान की सादगी, गहराई और कालातीत प्रासंगिकता को व्यक्त करना चाहता हूँ। लोगों को याद दिलाना चाहता हूँ कि उनके प्रेम, करुणा और विनम्रता के मूल्यों की आज पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है।”

शिर्डी वाले साई बाबा, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button