सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन में सैन्य अभियानों में 190 हाउती विद्रोही मारे गए
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन में सैन्य अभियानों में 190 हाउती विद्रोही मारे गए
सना, 12 दिसंबर। यमन में लड़ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि बीते 24 घंटे में सैन्य अभियानों में 190 हाउती विद्रोही मारे गए हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी ने ट्वीट किया, उसी दौरान इस गठबंधन ने तेल समृद्ध प्रांत मारिब में हाउती ठिकानों के खिलाफ 36 ऑपरेशन किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान ने 20 सैन्य वाहनों और ड्रोन नियंत्रण इकाइयों को भी नष्ट कर दिया।
गठबंधन नियमित रूप से सऊदी अरब के शहरों के खिलाफ मुख्य रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू करने से मिलिशिया को रोकने के लिए हाउती सैन्य ठिकानों पर हमला करता है। गठबंधन ने मार्च में यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सहायता के लिए यमन में हाउतियों से लड़ने के 6 साल पूरे किए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर पड़ता था खाद्यान्न माफियाओं का डाका: योगी