संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यूक्रेन पर अमेरिका-रूस की सहमति का स्वागत किया…

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यूक्रेन पर अमेरिका-रूस की सहमति का स्वागत किया…

संयुक्त राष्ट्र, 20 मार्च । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन पर अमेरिका-रूस की सहमति का स्वागत किया है।
पत्रकारों के लिए जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया है कि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ऊर्जा अवसंरचना युद्ध विराम के संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोषणाओं का स्वागत किया है, साथ ही काले सागर में नौवहन की सुरक्षा से संबंधित पहल को लागू करने की दिशा में बातचीत की है।
उन्होंने इस घोषणा का भी स्वागत किया है कि श्री ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ऊर्जा के खिलाफ आंशिक युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की है और तकनीकी टीमें युद्ध विराम को काला सागर तक बढ़ाने पर चर्चा करेंगी। बयान के अनुसार, ये कदम महत्वपूर्ण विश्वास-निर्माण उपायों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो तनाव कम करने की दिशा में आगे की चर्चाओं को सुविधाजनक बना सकते हैं।
बयान में कहा गया है, “उन्हें उम्मीद है कि यह यूक्रेन की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरी तरह से सम्मान करने वाली एक न्यायसंगत, व्यापक और स्थायी शांति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के अनुसार, श्री पुतिन और श्री ट्रम्प ने मंगलवार को एक फोन कॉल के दौरान यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा की तथा विश्व में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपनी विशेष जिम्मेदारी के आलोक में संबंधों को सामान्य बनाने में पारस्परिक रुचि व्यक्त की। श्री पुतिन ने श्री ट्रम्प के इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की कि संघर्षरत पक्ष 30 दिन के लिए ऊर्जा अवसंरचना पर हमले बंद कर दें।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button