संदिग्‍ध हालात में फांसी से लटका मिला महिला सिपाही का शव..

संदिग्‍ध हालात में फांसी से लटका मिला महिला सिपाही का शव..

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 04 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गैड़ास बुजुर्ग थाने में तैनात एक महिला कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला। इस मामले में उसके पुलिसकर्मी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सिपाही कोकिला यादव (25) गैड़ास बुजुर्ग थाने में तैनात थी और थाने के पास किराए के एक मकान में रहती थी।

पुलिस के अनुसार आज सुबह उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद किया है। उन्‍होंने बताया कि कोकिला यादव का विवाह पिछले साल नवम्बर में विजय कुमार यादव नामक एक सिपाही से हुआ था। वह आजमगढ़ के अतरौलिया थाने में तैनात है। यादव का कथित तौर पर किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर कोकिला और उसका अक्सर विवाद होता था। यादव बुधवार को कोकिला के पास भी आया था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने मंगलवार को बताया कि ‘सुसाइड नोट’ के आधार पर मृतका के पति विजय कुमार यादव के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button