विविध ईपीसी कंपनियों का राजस्व चालू वित्त वर्ष में 9-11 प्रतिशत बढ़ेगा: क्रिसिल रेटिंग्स…

विविध ईपीसी कंपनियों का राजस्व चालू वित्त वर्ष में 9-11 प्रतिशत बढ़ेगा: क्रिसिल रेटिंग्स…

नई दिल्ली, 26 अगस्त । विविध इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) कंपनियों के राजस्व में चालू वित्त वर्ष 2025-26 में नौ से 11 प्रतिशत की मामूली वृद्धि का अनुमान है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि बड़ी एवं विविध ईपीसी कंपनियों के लिए राजस्व में यह वृद्धि बुनियादी ढांचा पूंजीगत व्यय में स्थिर बढ़ोतरी, मजबूत ऑर्डर बुक और अनुकूल ऑर्डर मिश्रण के साथ परियोजना के तेज क्रियान्वयन के दम पर होने की उम्मीद है।

क्रिसिल रेटिंग्स के अध्ययन में 15 ईपीसी कंपनियों को शामिल किया गया जिनका गत वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना राजस्व 3.15 लाख करोड़ रुपये था।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा कि इन कंपनियों का भविष्य सरकार एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं के पूंजीगत व्यय से जुड़ा हुआ है। केवल बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय भारत के कुल पूंजीगत व्यय का 75 प्रतिशत है।

इसके अलावा, कुछ ईपीसी कंपनियों ने विभिन्न बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए विदेशों में भी विस्तार किया है।

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक गौतम शाही ने कहा, “ चालू वित्त वर्ष में कुल घरेलू बुनियादी ढांचा पूंजीगत व्यय सात से नौ प्रतिशत बढ़ने के आसार हैं जो केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा स्थिर बजटीय आवंटन और निजी क्षेत्र की भागीदारी में मामूली वृद्धि से प्रेरित है।’’

शाही ने कहा, ‘‘निजी निवेश का हिस्सा गत वित्त वर्ष के नौ प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जो सड़क क्षेत्र में निर्माण-संचालन-हस्तांतरण मॉडल को पुनर्जीवित करने एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने के सरकार के प्रयासों से प्रेरित है।’’

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button