लापता होना चाहते हैं अभिषेक बच्चन..

लापता होना चाहते हैं अभिषेक बच्चन..

मुंबई, 22 जून हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फैंस को चौंका दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह लापता होना चाहते हैं। इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने चिंता जताई कि आखिर अभिषेक ने ऐसा क्यों लिखा। अब अभिनेता ने इस रहस्य पर से पर्दा हटा दिया है और साफ कर दिया है कि उनका यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ा था। अभिषेक ने अपनी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ की घोषणा की और इसका पोस्टर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप। कभी-कभी खो जाना कोई दिक्कत नहीं है। यहीं से रियल स्टोरी शुरू होती है। सपनों से भरा हुआ, ट्विस्ट और लोग जिनकी वजह से ये सब हुआ। फिल्म का प्रीमियर 4 जुलाई को होने वाला है। इससे पहले वायरल हुए पोस्ट में अभिषेक ने लिखा था, मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं। इस पोस्ट को कई फैंस ने भावनात्मक रूप में लिया था और उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए थे। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह सब फिल्म के प्रचार का हिस्सा था। गौरतलब है कि हाल ही में अभिषेक की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। कालीधर लापता के अलावा अभिषेक एक और बड़े प्रोजेक्ट राजा शिवाजी में नजर आने वाले हैं, जिसे अभिनेता-निर्देशक रितेश देशमुख निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक के साथ संजय दत्त, महेश मांजरेकर और सचिन खेड़कर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button