राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को मिला ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’, ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित…

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को मिला ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’, ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित…

जयपुर, 18 मई। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें राज्यसभा की ओवरऑल कैटेगरी में उत्कृष्ट संसदीय प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा। भारतीय संसद में सक्रिय, प्रभावशाली और जनहितकारी योगदान देने वाले सांसदों को प्रतिवर्ष प्राइम पॉइंट फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान दिया जाता है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देना और श्रेष्ठ सांसदों को सार्वजनिक रूप से मान्यता देना है।

यह संसद रत्न पुरस्कार का 15वां संस्करण है, जिसमें देशभर से कुल 17 सांसदों और 2 संसदीय स्थायी समितियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया है। श्री मदन राठौड़ का चयन एक उच्चस्तरीय जूरी द्वारा किया गया है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री हंसराज अहीर ने की। चयन प्रक्रिया 18वीं लोकसभा की पहली बैठक से लेकर बजट सत्र 2025 (भाग-द्वितीय) तक के कार्यों पर आधारित रही, और इसे पूर्णतः पारदर्शी और तथ्य-आधारित रखा गया।

राठौड़ ने राज्यसभा में नीतिगत चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए, जनहित से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। उनकी विधायी सक्रियता, प्रश्न पूछने की निरंतरता और समाज के विविध वर्गों की चिंता को सदन में प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत करने की क्षमता ने उन्हें एक आदर्श सांसद के रूप में स्थापित किया है। यह पुरस्कार उनके विवेकपूर्ण, प्रतिबद्ध और रचनात्मक संसदीय कार्यों की सार्वजनिक मान्यता है।

यह सम्मान समारोह जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर के प्रभावशाली सांसद, नीति निर्माता, सामाजिक प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आयोजन भारतीय संसदीय लोकतंत्र के प्रति समाज के विश्वास को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button