रहाणे आईपीएल के लिए मैदान में उतरते ही बनाएंगे रिकार्ड…
रहाणे आईपीएल के लिए मैदान में उतरते ही बनाएंगे रिकार्ड…

मुंबई, 18 मार्च । आईपीएल के 2025 सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान बने आजिंक्य रहाणे लीग के पहले मैच में उतरने ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम करेंगे। इसी के साथ ही रहाणे पहले भारतीय कप्तान बनेंगे, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है। कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। रहाणे ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ की जगह ली थी, जोकि एक गेम से बाहर थे। रहाणे ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स में वापसी की थी, क्योंकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक सीजन के लिए बैन लगा था। आईपीएल 2019 में भी उन्होंने रॉयल्स टीम की कप्तानी की। रहाणे अगले पांच सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए। आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में उन्होंने केकेआर में वापसी की और अब तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आईपीएल करियर के दौरान सिर्फ एक ही टीम की कप्तानी की है। जबकि महेन्द्र सिंह धोनी ने दो टीमों की कप्तानी की है। रहाणे को केकेआर टीम की कमान मिलने पर कई लोगों को हैरानी भी हुई, क्योंकि वेंकटेश अय्यर कप्तानी की दौड़ में उनसे आगे थे। पिछले सत्र में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास थी पर इस सत्र के लिए उन्हें केकेआर ने बरकरार नहीं रखा था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट