यूनियन कार्बाइड के कचरा निष्पादन के संबंध में उच्च न्यायालय में हुयी सुनवायी…

यूनियन कार्बाइड के कचरा निष्पादन के संबंध में उच्च न्यायालय में हुयी सुनवायी…

जबलपुर, 06 जनवरी । भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के रासायनिक कचरे के निष्पादन के मुद्दे पर आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य सरकार ने अदालत के पूर्व के आदेश के परिप्रेक्ष्य में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया। राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट को अवगत कराया गया कि भोपाल स्थित फैक्ट्री परिसर से लगभग 12 कंटेनर के जरिए रासायनिक कचरा धार जिले के पीथमपुर में निर्धारित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। न्यायालय को क्षेत्रीय नागरिकों के मत के संबंध में भी अवगत कराया गया। न्यायालय ने सरकार और संबंधित पक्षों को सुनने के बाद इस मामले की सुनवाई के लिए छह सप्ताह बाद का समय निर्धारित किया है। यूनियन कार्बाइड का रासायनिक कचरा कंटेनर के जरिए हाल ही में पीथमपुर भेजने के बाद इसके विरोध में वहां पर दो दिन स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किए। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। वहां पर कचरा अभी तक कंटेनर में ही रखा हुआ है। अदालत ने पीथमपुर में रासायनिक कचरे के निष्पादन के लिए उपयुक्त एक संयंत्र में इस रासायनिक कचरे के निष्पादन के संबंध में पूर्व में निर्देश दिए थे। इसी के आधार पर राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button