यमन के सना में अमेरिकी हवाई हमलों में बारह लोगों की मौत..
यमन के सना में अमेरिकी हवाई हमलों में बारह लोगों की मौत..

दोहा, । यमन की राजधानी सना में एक बाजार और आवासीय क्षेत्र पर अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए है। शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हौथी) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
यमन के अल मसीराह प्रसारक द्वारा रिपोर्ट किए गए एक बयान में मंत्रालय ने कहा, ‘प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार बाजार और फरवा जिले के खिलाफ अमेरिकी आक्रमण के परिणामस्वरूप मरने वालों की संख्या 12 लोगों तक पहुंच गई है और 30 अन्य घायल हो गए हैं।’ मंत्रालय के अनुसार एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल हमलों में नष्ट हुए घरों के मलबे के नीचे पीड़ितों की तलाश जारी रखे हुए हैं। इससे पहले अमेरिकी विमानों ने यमन के पश्चिमी प्रांत अल हुदैदाह में रस ईसा तेल बंदरगाह पर हमला किया था जिसमें 80 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे जिनमें से अधिकतर बंदरगाह कर्मचारी और डाक कर्मचारी थे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट